Aug 1, 2016

Motivational Poem In Hindi - चलती है, बहती है और बदलती है - chalti hai, bahti hai aur badaltihai



Motivational Poem In Hindi

चलती है, बहती है और बदलती है 

chalti hai, bahti hai aur badaltihai



कभी असफल होकर दर्द दे जाती है 
कभी सफल होकर दर्द ले जाती है जिंदगी
चलती है, बहती है और म च लती रहती है जिंदगी 
सपनों को हकीकत में बदलती है जिंदगी

 असफल होने पर लक्ष्य बदल देते हो क्यों ?
विफल होने पर कार्य करना छोड़ देते हो क्यों ?
 लक्ष्य बदलना नहीं, कार्य छोड़ना नहीं 
घबराना नहीं, संकल्प से हटना नहीं
चलती है, बहती है और बदलती रहती है जिंदगी
 लक्ष्य पर डटे रहने वालों को सफल कर जाती हैं जिंदगी

बार-बार असफलता मिलने पर भी टूटना नहीं 
दृढ-निश्चय और लगन को छोड़ हटना नहीं
खोज करना, कार्य में बार-बार असफल हुए क्यों ?
कार्य करने के तरीकों को बदलना, लक्ष्य से हटना नहीं 
कभी असफल
कभी सफल होती है जिंदगी
सपनों को हकीकत में बदलती है जिंदगी

अपने को भी बदलो 
अपनी वाणी में मिठास इतना भर लो की सभी को खुशियों से भर दे 
आवाज में विनम्रता इतना की सभी को मोहित कर दे 
बोलने की शैली ऐसी की प्यार बरसा दे 
आत्मविश्वास इतना की जीवन बदल दे 
सफलता ऐसी की सपनों को हकीकत में बदल दे

चलती है, बहती है और बदलती रहती है जिंदगी
 लक्ष्य पर डटे रहने वालों को सफल कर जाती हैं जिंदगी


No comments:

Post a Comment