Motivational Poem in Hindi
जीवन को एक नया आयाम देना
jivan ko ek naya aayam dena
जब तक मंजिल मिलती नहीं यारों, तब तक संघर्ष करना है।
सोचो जरा, लक्ष्य पाकर कितना कार्य पूरा करना है॥
मिलेगी जब मंजिल, संघर्ष के दिन याद करना
और जीवन को एक नया आयाम देना
प्रेरणा देता रहेगा वह बीते हुए दिन
तुम सदा बड़े बन कर भी जमीं से जुड़े रहना
जब तक मंजिल मिलती नहीं यारों, तब तक संघर्ष करते रहना।
मिलेगी जब मंजिल तुम्हें, मुस्कुराकर सभी से मिलना
हर वक्त मुस्कुराने की आदत अभी से बना लेना,
इस दुनिया में जिसने भी जो कुछ अच्छा किया है
लोगों के साथ तुम भी वैसा ही अच्छा करना
जब तक मंजिल मिलती नहीं यारों, तब तक संघर्ष करना।।
पग-पग पर है भ्रष्टाचार, नैतिक पतन और व्यभिचार
इन सबसे दूर रहकर मानवता से प्रेम करना,
होगा आज भी तुम्हारे पास - सत्य, दया और अहिंसा
इसे अपने जीवन में आगे भी बनाये रखना
जब तक मंजिल मिलती नहीं यारों, तब तक संघर्ष करते रहना।
विश्व गुरु की उस धरती से हो तुम
विश्व में विवेकानंद जैसा नाम करना
दुनिया के महापुरुषो जैसा कार्य करना
मानव को मानव से प्रेम हो, यही मंत्र देना
जब तक मंजिल मिलती नहीं यारों, तब तक संघर्ष करना
मुस्कुरा कर सोचो जरा, लक्ष्य पा कर कितना कार्य है करना॥
No comments:
Post a Comment