Motivational Poem in Hindi
फैसला जीवन भर का है
faisla jivan bhar ka hai
व्यथा के बोझिल पल को
अपना लो या लौटा दो
राह अपनी मंजिल की
बना लो या मिटा दो
फैसला जीवन भर का है, जैसा चाहो कर लो।
मन की प्रसन्नता, तन की उज्ज्वलता
अपनाना चाहो तो अपना लो
लक्ष्य प्राप्ति के लिए व्यस्तता
बढ़ाना चाहो तो बढ़ा लो
फैसला जीवन भर का है, चाहे अपना लो या ठुकरा दो ॥
साहस और संकल्प का प्रवाह
जीवन में चाहो तो कर लो
धैर्य धर कर संघर्ष करना
सीखना हो तो सीख लो
फैसला जीवन भर का है, जो चाहो कर लो॥
मेहनत कर सफलता मिली
मुस्कुराना है तो मुस्कुरा लो
फूल जीवन में खिले हैं
प्रेम बढ़ाना है तो बढ़ा लो
फैसला जीवन भर का है, जो करना है कर लो।
फैसला जीवन भर का है, जो करना है. . . . . . . . . . ।
No comments:
Post a Comment