Motivational Poem In Hindi
अगर हौसला हो जीवन में
agar hausla ho jivan me
अगर हौसला हो जीवन में, कुछ करके दिखलाने को
उठो, चलो, दौड़ पड़ो, अपनी मंजिल पाने को ॥
हो सफलता का पहला दिवस
अपनी निष्ठा पहचानने का
लक्ष्य के प्रति आदर रख कर
अपना विश्वास बनाने का।
सतत साधना और परिश्रम से,
आगे कदम बढ़ाने को
अगर हौसला हो जीवन में
कुछ करके दिखलाने को
उठो, चलो, दौड़ पड़ो, अपनी मंजिल पाने को ॥
सफलता का दूजा राह
अपने को सक्रिय करना है
सफल मनोकामना(लक्ष्य) के लिए
सदा प्रयासरत रहना है
कर्मों को करने से बचने वाला
आलस में,उत्साहहीन रहने वाला
उदासी फ़ैलाने वाला
कहाँ सफल हो पाता है
करे हौसला अगर वह जीवन में, कुछ करके दिखलाने को
उठो, मत रहो निष्क्रिय, दौड़ पड़ो, अपनी मंजिल पाने को ॥
करें ईश्वर से प्रार्थना
मानव को मानव से प्रेम बढ़ाने को
अगर हौसला हो जीवन में, कुछ करके दिखलाने को
उठो, चलो, दौड़ पड़ो,मानवता और प्रेम बढ़ाने को ॥
No comments:
Post a Comment