Aug 6, 2016

Motivational Poem In Hindi - जब तक भाग्य बदल न जाये - jab tak bhagya badal na jaye



Motivational Poem In Hindi

जब तक भाग्य बदल न जाये 

jab tak bhagya badal na jaye



जीवन के ये मूल्यवान क्षण 
कहीं बीत न जाये
उठो, जागो, चलते रहो 
जब तक भाग्य बदल न जाये।

 दृढ़, साहस और संयम से
लक्ष्य बना कर चलता जाये 
रह कर दूर अहं से 
हिम्मत रख कर बढ़ता जाये।  
चलता जाये, चलता जाये
जब तक भाग्य बदल न जाये ॥ 
सब कुछ खो कर, अगर हार गए
धैर्य रख कर, उठो दुबारा 
तुम चाहो तो बदल सकते हो 
अपने जीवन की धारा।  
चलते रहो, चलते रहो 
जब तक बदल न जाये, भाग्य तुम्हारा।

कुछ नया करने की जिज्ञासा
अच्छे जीवन की आशा बन जाये
हम बदलेंगे, जग बदलेगा
यही विश्वास हो, यही अभिलाषा बन जाये ।
चलता जाये, चलता जाये
जब तक भाग्य बदल न जाये ॥


No comments:

Post a Comment