Aug 7, 2016

Motivational Poem In Hindi - ये मित्र, तेरी मित्रता - a Mitra teri Mitrata


Motivational Poem In Hindi

ये मित्र, तेरी मित्रता 

a Mitra teri Mitrata


ये दोस्त, तेरी दोस्ती 
ये मित्र, तेरी मित्रता, कोई कैसे भूल सकता 
कोई नहीं भूल सकता 

तन-मन-धन कर अर्पण 
जीवन के वे बीते क्षण, ये मित्र वह प्रेम का बंधन
कोई कैसे भूल सकता 
ये मित्र, तेरी मित्रता, कोई नहीं भूल सकता

हर विपदा में, हर ख़ुशी में 
हर मातम में, हर जश्न में, स्नेह की धारा लेकर मन में 
ये मित्र, रहते सदा तुम्हीं संग में 
ऐसे में कोई कैसे भूल सकता
ये मित्र, तेरी मित्रता, कोई नहीं भूल सकता

करें कैसी भी नादानी, करें कैसी भी शैतानी 
सह लेता है मित्र, चुप रह कर मुस्काता है 
 ये उसकी नहीं लाचारी, हर चीज से ज्यादा है प्यारी, 
ये दोस्त ये दोस्ती हमारी, 
कैसे भूल सकता यह यारी

भिन्न भिन्न मत, भिन्न भिन्न पथ 
फिर भी दोस्ती होती है हमारी, खान-पान-भाषा अनेकता
फिर भी मित्रता है प्यारी 
ये मित्र, ये बातें हैं हमारी-तुम्हारी, सबसे न्यारी ॥    



No comments:

Post a Comment