Aug 21, 2016

Motivational Poem In Hindi - देखो विस्तृत आकाश - Dekho vistrit aakash



Motivational Poem In Hindi

देखो विस्तृत आकाश 

Dekho vistrit aakash


मैं आस जगाने आया हूं, मैं हर्षित मन लाया हूं,
क्यों खो बैठे हो विश्वास, मैं मेहनत साथ लाया हूं।  

जीवन लक्ष्य निर्धारित कर 
देखो विस्तृत आकाश 
इसी बुलंदी पर पहुँचाना है 
होना नहीं निराश

मैं आस जगाने आया हूं, मैं हर्षित मन लाया हूं,
क्यों खो बैठे हो विश्वास, मैं मेहनत साथ लाया हूं॥ 

छोड़ो आराम के पल 
यही सन्देश पहुँचाने आया हूँ 
मेहनत पर कर विश्वाश
भविष्य बनाने आया हूं

क्यों खो बैठे हो विश्वास, मैं मेहनत साथ लाया हूं,
 मैं आस जगाने आया हूं, मैं हर्षित मन लाया हूं॥ 

धीर-धैर्य, धारण कर के 
ध्येय-ध्वज लेकर, बढ़ते रहना
हार-जीत की, परवाह न करके 
अपने पथ पर, चलते रहना

चलते रहना-चलते रहना, मैं मेहनत साथ लाया हूं, 
क्यों खो बैठे हो विश्वास, मैं आस जगाने आया हूं॥ 

     

   




No comments:

Post a Comment