Motivational Poem In Hindi
है यह पल हमारा बेहद प्यारा
hai yah pal hamara behad pyara
हर जीत और सफलता पर
आसमां की ओर उठा कर सिर
आँखों ही आँखों से अभिनन्दन कर
परमेश्वर का आशीष पाते हैं
कदम आगे बढा कर, मन ही मन गाते हैं
मान भरा, सम्मान भरा,
खुशियों व गर्व से भरा
है यह पल हमारा,
बेहद प्यारा-बेहद प्यारा।
पर जब हम असफल होते हैं
हार कर गिर जाते हैं
तब आँखें जमीं से ऊपर उठती नहीं
नीचे धरती पर ही टिक जाती है
झुकी हुई नजरें,
हम हार गए कहती है
अब क्या होगा?
यह सोच, दुखी करती है
होता है यह पल हमारा
दुःख और निराशा से भरा
कहाँ आ गए हम
सोचता है हृदय बेचारा
लेकिन हार कर भी.. .. .. ..
उठा कर नजरें आसमां की ओर
परम-शक्ति से बोलो दो बोल
इतना विस्तृत आकाश तुम्हारा
इसे जीतना अब लक्ष्य हमारा
इक हार हमें हरा बैठे
ऐसा नहीं हो सकता
नजरें हमारी झुका बैठे
ऐसा नहीं हो सकता
कुदरत सदा हमें सिखाती है
गिर कर ऊपर उठने को
जब हारो ऊपर देखो
विस्तृत नभ को जीतने को
तब होगा वह पल तुम्हारा
तब होगा वह पल हमारा
हार कर भी बेहद प्यारा
जीत कर भी बेहद प्यारा
No comments:
Post a Comment