Aug 10, 2016

Motivational Poem In Hindi - हमारी दुनियाँ बदल सकती है - hamari duniyan badal sakti hai


Motivational Poem In Hindi

हमारी दुनियाँ बदल सकती है 
hamari duniyan badal sakti hai

खुशियों  की ठंडी बयार को 
मन की खिड़कियों और दरवाजे से 
अपने अंदर आने दीजिये 
और थोड़ा सा मुस्कुराइए 

आपका आना, और मुस्कुराना 
जवाब में मेरा भी मुस्कुराना
जीवन के ढेर सारे मायने को बदल देता  है 

कितनी सारी कड़वाहट भूल जाते हैं हम
और इक खूबसूरत माहौल का निर्माण हो जाता है 

जिंदगी खुशगवार, सावन की फुहार सी बनकर 
तन-मन को खुशियों से भींगो देती है
 और फिर. . . . . . . . . 

बारिश की बौछार, पत्तियों की सरसराहट,  
फूलों की खुशबू, चाँद की चाँदनी,
शीतल हवाओं का अहसास
सही मायने में महसूस 
करते हैं हम

जीवन में 
फूलों पर पड़ी  
 नन्हीं नन्हीं बूंदों की तरह 
छोटी छोटी सी बातें होती रहती है
अगर ध्यान दें इस पे, दुनियाँ बदल सकती है
हाँ, दुनियाँ बदल सकती है 


 बस, थोड़ा सा मुस्कुराइये
हर घड़ी.......हर पल, चाहे कितना भी हो 
विपरीत स्थिति, थोड़ा सा मुस्कुराइये 
जीवन बदल सकती है॥   
   

No comments:

Post a Comment