Motivational Poem
सुख के सपन है नयनों में
Sukh Ke Sapan Hai Nayeno me
तेरी लगन और मनोबल
छिपा नहीं है जग से
लिया है संकल्प जीत का
पूछना क्या है किसी से
सफल होने की मन में आशा
कुछ ऐसा समाया है
मेहनत और मेहनत
बस यही भाया है
भींगी भींगी पलकों में
आज खुशियाँ समायी है
मन में जोश भरा है
रोशनी हजार छायी है
अगर सुख के सपन है नयनों में
और मन में है विश्वास
ठान लिया तो जीत निश्चित है
देख लेना पूरी होगी आस ॥
No comments:
Post a Comment