Motivational Poem In Hindi
जीवन में बहुत कुछ है पाना
Jivan me Bahut kuch hai Pana
कोटियों दोपहरी की धूप सिर से गुजरे
सहस्रों पर्वतों सा कष्ट लेकर जीये
जाने कितने आँधियों को इस जीवन में झेला
मैं अकेला नहीं, करोड़ो पथिकों का है रेला
दुखों के सागर को पार पाना होगा
माथे पे शिकन तक न लाना होगा
आँखों में सपने, रक्त में उबाल हो
उम्मीद और विश्वास के कठोर चट्टान पर
संघर्ष का परचम फहराना होगा
जीवन में बहुत कुछ है अगर पाना
यही सोच का ताना - बाना बुनना होगा
अन्तर के शौर्य को जगा कर
इस जीवन लक्ष्य को पाना होगा
कोई - कैसी हो चुनौती
सामने बढ़कर लड़ना होगा
पर्वत सा उन्नत शिखर पर
चढ़ना ही होगा, चढ़ना ही होगा॥
No comments:
Post a Comment