Motivational Poem In Hindi
यह कोई सपना है ?
Yeh Koi Sapna Hai?
हर पल, हर कदम, मेरे साथ है लक्ष्य मेरा
निराशा के बाद भी मेरे साथ है, संकल्प मेरा।
हार गया हूँ जीवन पथ पर
परन्तु, हाथ पर हाथ रखकर बैठूंगा नहीं
हर तरफ अँधेरा ही अँधेरा है
परन्तु बिना रोशनी जलाये रहूँगा नहीं
हर तरफ काँटों से घिरा है मन
और हम मुस्कुराने चले हैं
आँधियाँ उठने लगी है जीवन में
और हम घर बनाने चले हैं
यह कोई सपना है ?
हाँ यह सपना ही तो है
सपने दिल के पास होते हैं
मन के हमराज होते हैं
सपने पराये नहीं होते
सपने अपने होते हैं
तभी तो हम उसे पूरा करते हैं
हार को जीत में बदलते हैं
जब तक उसे अपना बना नहीं लेते
तब तक लड़ते ही रहते हैं ॥
सपने दिल के पास होते हैं
सपने अपने होते हैं.....
सपने अपने होते हैं
सपने अपने होते हैं॥
No comments:
Post a Comment