Motivational Poem In Hindi
मुस्कान लौटाने आया हूँ
Muskan Lautaney aaya hoo
ललकार भरे गीतों से तेरा
जोश बढाने आया हूँ
हारे हुए पथिक तेरा
मुस्कान लौटाने आया हूँ
सब कहते समय के साथ चलो
जो पीछे रहा पिछड़ गया
क्यों न समय से आगे चलो
उसे हराने ही तो आया हूँ
मानवों से लड़ना नहीं
उनसे प्यार करने आया हूँ
लड़ना तो वक्त से है
जिससे जीत कर बदला लेने आया हूँ
सभी मानवों में फैल रहा
तनाव भरी जिंदगानी
क्या पाओगे इससे
केवल सैकड़ों बीमारी
एक किनारे तुम बैठा, एक किनारे वह बैठी
जीवन के ये अनमोल पल
किस बात पर गवांने आये हो
अहंकार पाल रखै हो, प्रेम डुबाने आये हो
खुश रहना, प्रसन्न रहना,
ठहाका मार कर हँसना,
क्यों भूल गए ? ? ?
केवल एक दिन ऐसा करना, फिर कहना
चिन्ता, तनाव , डिप्रेशन से मिल गई जीत,
उसी की खुशियाँ मनाने आया हूँ
हारे हुए पथिक तेरा
मुस्कान लौटाने आया हूँ॥
No comments:
Post a Comment