Motivational Poem In Hindi
चल मेरे साथी
chal mere sathi
आओ आज एक नई शुरुआत करें
अपने उन मित्रों की बात करें
जो श्रम करके भी मंजिल जीत न पाये
जीवन के हर क्रम में केवल कष्ट उठाये
आज वे तनाव भरा जीवन जी रहे हैं
चिंता में घुलकर शक्ति नष्ट कर रहे हैं
आओ आज अपने निराश साथियों की बात करें
उनके जीवन में एक नई शुरुआत करें
उनके ह्रदय और मन में विश्वास जगाना होगा
उनके जीवन में आशा का दीप जलाना होगा
चलो हम यह स्वीकार करें
मानव मूल्यों की बात करें
आओ आज एक नई शुरुआत करें
अपने असफल नायकों की बात करें
सोचो, विश्व में जो सफल हुए
वे विश्व के लिए बहुत कुछ कर गुजरे
तब आज विश्व का इतना विकास हुआ
पर जो असफल हुए
विश्व के विकास में वे कोई काम न आये
उन सारी शक्ति का तो नाश हुआ
उन सारी युवा शक्ति को भी आज से अगर सफल बनाया जाये
इस दिशा में भी कार्य किया जाये
तब अपना विश्व, अपना देश और अपना समाज
कितना शक्तिशाली होगा
हम मानव आकाश की बुलन्दी पर
जीत का परचम फहराएंगे
और गीत गायेंगे
आओ आज एक नई शुरुआत करें
No comments:
Post a Comment