Motivational Poem In Hindi
मनोबल हो तो अद्वितीय, पर्वत भी झुक जाता है
Manobal ho to adutiya, parvat bhi jhuk jata hai
जीवन की सबसे बड़ी परीक्षा
के दौर से गुजरना
परीक्षा आसान तो नहीं
पर असंभव भी नहीं
ऐसे में आती है समस्या
इसे अपने ऊपर हावी न होने देना
खुद उस पर हावी हो जाना
तब लगता है जैसे
कहीं कोई समस्या ही नहीं है
और मनोबल हो तो अद्वितीय,
पर्वत भी झुक जाता है
और हो अगर उफनती नदी सामने
रास्ता वह भी दे देती है
सोच और इरादे अगर दृढ़ होंगे
धैर्य भी साथ देगा
जीवन की इस परीक्षा में
सफलता को कोई रोक न सकेगा
घबराने वाले इस दुनिया में
कुछ करने की चाह को छोड़ कर बैठ जाते हैं
मजबूत इरादे वाले इस दुनिया में
निर्द्वन्द, निश्शंक चलते चले जाते हैं ॥
No comments:
Post a Comment