Jul 4, 2016

Motivational Poem in Hindi - कल पर विश्वास - kal par Vishvaas


Motivational Poem in Hindi

कल पर विश्वास 

kal par Vishvaas

जिनको न आज का भरोसा है 
और न ही कल पर विश्वास 
लक्ष्यविहीन राही तू, जगा अपना आत्मविश्वास 

अंधकार मिटता है तब, दीप जब जलते हैं 
मंजिल मिलता है तब , कड़ी मेहनत जब करते हैं 

भुला दो नींद रातों की 
मिटा दो डर हर बातों की 
बार - बार गिर कर भी उठना है
लक्ष्य को पाना है........लक्ष्य को पाना है

संकल्प से राह मिलती है 
मेहनत से जय 
जीवन पथ का है वह सच्चा राही 
हार कर भी उठे और पाये विजय ॥    

No comments:

Post a Comment