हार या जीत
Motivational Poem In Hindi
Haar ya Jeet
हार और असफलता से अब लोग
घबराने लगे हैं
हार के बाद जीत की कोशिश से
कतराने लगे हैं
गिर कर उठना, उठ कर चलना
जब से यह बात पुरानी लगने लगी है
डिप्रेशन और तनाव से जीवन
बर्बाद होने लगी है
ठान लो अगर तुम
कमर कस लो
नई राह, नई बात बनाएंगे
अगर यह सोच लो
हर डिप्रेशन का अंत
वहीं हो जायेगा
तुम्हारा जीवन
बर्बाद होने से बच जायेगा
दुनिया के सफल लोगों ने
और महापुरुषों ने
हर वक्त यही कहा है-
जागो, उठो और चल पड़ो
अपने लक्ष्य की ओर........ ॥
No comments:
Post a Comment