गुरु पूर्णिमा पर विशेष
----------------------
Motivational Poem In hindi
जीवन लेता है आकार
jivan leta hai aakaar
जला छोटा सा दीप
अंधेरा भाग जाता है
दीपक के प्रकाश से
अँधेरा हार जाता है।
उजाले की जय हुई
अंधकार की मात,
प्रकाश राह बना
और अंधकार रात ॥
गुरु तुम ही प्रकाश हो
तुम से आलोकित संसार
गुरु तुम्हारे संकल्प से
जीवन लेता है आकार ।
जीवन के पथ प्रदर्शक
तेरा है उपकार
गुरु तुम्हारी महिमा
है अपरम्पार ॥
No comments:
Post a Comment