Motivational Poem In Hindi
झांक कर देख लो अपने हृदय में तुम
Jhank kar dekh lo apney hriday me tum
उतर कर देख लो
मन के आँगन में तुम.......।
चंचल मन क्या कहता है
झांक कर देख लो
अपने हृदय में तुम.......।
पूछ लो, ह्रदय की धड़कन क्या कहती है
सोच कर देख लो
हम स्वयं ही अपने मित्र हैं
और स्वयं ही अपना शत्रु
अपने हर उत्थान की,
सफलता की
और अपने पतन की, असफलता की
कसौटी स्वयं ही हैं
हमें अपने आप को
बदलना होगा
स्वयं से दोस्ती करना होगा
आओ हम अपने आप को
अपना मित्र, सखा और दोस्त बनाते हैं
और
अपने आप को पहचान कर
कर्म पथ पर सृजन कर
सफलता की ऊँचाइयों को छूएंगे ॥
No comments:
Post a Comment