Motivational Poem In Hindi
जीत का मार्ग अनन्त है
jeet ka marg anannt hai
चलना,,,,,,,,,,,,,,,,राह बाकी है
गिरे हो तो उठ जाओ
समय मत गंवाओ
असफलता हजार मिलता रहे
उत्थान का मार्ग अनन्त है
चलते रहो, चलते रहो......।
मंजिल बहुत दूर हो
कन्टक भरा राह हो
घबराना नहीं, हार चाहे जितना मिले
जीत का मार्ग अनन्त है
चलते रहो, चलते रहो......।।
लक्ष्य को पाने के लिए
आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए
संकल्प करो, लाख असफलता मिलता रहे
विकास का मार्ग अनन्त है
चलते रहो, चलते रहो......।
पराजय चाहे जितना मिले
विजय का मार्ग अनन्त है
चलते रहो, चलते रहो
चलना,राह बाकी है.........॥ .
No comments:
Post a Comment