Apr 29, 2016

अगला पल है अपना-Poem In Hindi


अगला पल है अपना


निर्णय करने में
समय लगे चाहे जितना
एक बार सोच लिया
फिर अगला पल है अपना |

रुक गया अगर कार्य बीच में
दुहाई दुनियां की और लाख सफाई देकर
किसे तुम बहला रहे हो
आने वाला अपना पल गवां रहे हो |

मत तोड़ मेहनत की आशा को
मत छोड़ लक्ष्य की अभिलाषा को
यह असफलता की कैसी चाह है
जीवन की यह कौन सी राह है ?

कार्य के आरम्भ से अंत तक
बिना रुके..........बिना थके
लक्ष्य की अभिलाषा में.............लगे रहना
लगे रहना................. लगे रहना
तब होगा अगला पल............अपना....
अपना........................और अपना ||













No comments:

Post a Comment