तेरी आँखों में हम हैं
सोच लो प्यार में
कितना गम है
देख लो दिलवर
तेरी आँखों में हम हैं
प्यार
में सपने
सजायें बैठे हैं
तुम साथ देना दिलवर
रंग प्यार के चढाये बैठे हैं
क्या बात है, नाराजगी भी
नजाकत भरी है आप की
खामोश आंखें, होठ भी चुप है
दिल में कोई बात रुकी है
प्यार मुझे इतना ही करना
तुम खुश रह सको
जीवन में खुशियां हो
दोनों के दिल की एक ही बातें हो॥
No comments:
Post a Comment