........ मच गया है शोर........
दिल देने की बात हुई है
मच गया है शोर
हर जुबां पर चर्चा है
बाजुओं में लग गया है जोर ।
शर्त प्यार में होती नहीं
दिल पे चलता नहीं है जोर
हुआ है दिल से दिल का मिलन
नाचे मन का मोर ॥
अब तो उनके आने की बात हुई है
कदम हो रहे कमजोर
मन में प्रीत का रीत बसा है
संग संग छूटे डोर ॥
No comments:
Post a Comment