रह गई याद
चंद दिनों में ही
छूट गया तेरा साथ
रह गई है याद
बस आंसुओं के साथ !
जिंदगी के दिन
अब काटे नहीं कटता
उमड़ता हुआ प्यार
थामें नहीं थमता !
अविरल आँसू बहता मेरा
सोचकर, तेरा अब न आना होगा
उम्मीद अब क्या है बाकि है मेरा
यादों के सहारे जीना होगा !
यादों की यकींन पर
कर के भरोसा
यादों को गले लगाना होगा !
चंद दिनों में ही
छूट गया तेरा साथ
रह गई है याद
आंसुओं के साथ !
No comments:
Post a Comment