Apr 9, 2016

छोड़ो बीती बातें-New Way in Life- In Hindi

छोड़ो बीती बातें-New Way in Life- In Hindi

 
आओ हम सब मिलकर
शपथ उठाएं,
असमंजस को दूर हटा कर
मन में दृढ़ – संकल्प जगाएं |  

अब विराम के पल हटा दो
मन में सपने जगा लो
जीवन के खालीपन में
आशा के दिये जला लो ||

छोड़ो बीती बातें
आओ मेहनत में दिल लगा लो
सूरज सी तेज हवा सी चंचल
अन्तर्मन में प्रेरणा जगा लो |

आओ सोचें हम सब मिलकर
कैसे उन्नत जीवन बनायें
त्याग, तपस्या और लगन से
अपने को सफल बनायें ||

        

No comments:

Post a Comment