Apr 6, 2016

लक्ष्य जीवन का मिल गया


Hindi Poem-Lyrics लक्ष्य जीवन का मिल गया


जिन्दगी तूने बड़े अनुभव दिए
सफलता के लिए कड़ी मेहनत किये|
सदा लगन से प्रयत्न किये
हार न माना, तभी सफलता का स्वाद लिए |  
आँखों में आकांक्षा के बादल
जो उतर आये लगन की तस्वीर बनकर
तभी तो सर्वशक्तिमान ने
सफलता को भेजी मेरी तक़दीर बनकर ||
प्यार के रंग फूल बनकर
खिलेंगे घर आँगन में,
लक्ष्य जीवन का मिल गया

अब मिलेगें उनसे गले प्रेम के प्रांगन में |||  

No comments:

Post a Comment