Hindi Poem-Lyrics - आसमानों से होड़ लगाना In Hindi
कहानी अपनी इतनी सुन्दर
रंग अनोखा मैन के
मंद – मंद खुशबू महके
प्रेरणा ले अंजुरी भर के |
अतीत के दर्पण में,
जो छूट गया उसका क्या
आगे जीवन का सफ़र
सफल ना हो तो जीवन क्या ||
प्रेम प्यार में धींगा
मस्ती
वह पल दिल में सजाना
या फिर
चढ़ कर सफलता की सीढियाँ
आसमानों से होड़ लगाना |
जीवन के दोराहे पर
चुनना सही रास्ते
जीवन को मंजिल मिले
धीरे या आहिस्ते ||
No comments:
Post a Comment