Apr 1, 2016

जब आप मेरे हो गए \ Jab Aap Mere Ho Gaye






Hindi Geet - जब आप 

मेरे हो गए। Jab Aap 

Mere Ho Gaye


जब आप मेरे हो गए
सपने सुहाने हो गए।

छुपछुप के मिलना
इंतजार में थकना
जल्दी भाग जाना
उनसे इनसे डरते रहना
अब ये बाते पुराने हो गए
सपने हमारे सुहाने हो गए
जब आप अपने हो गए॥

अब रूठ कर जाया न करो
अब भूल कर भुलाया  न करो
नजरें रहती है आप पर
 जब आप मेरे हो गए
दिल की बाते छुपाया न करो॥


  

No comments:

Post a Comment