समय तू कितना तीव्र है-In Hindi मुहब्बत बेमिसाल- In Hindi
समय तू कितना तीव्र है मुहब्बत बेमिसाल
समय तू कितना शीघ्र है जीवन भर सालों साल
समय तू कितना शीघ्र है जीवन भर सालों साल
पलक झपकते ही सब कुछ बदलता है अर्पण एक बार
प्रण करते ही जीवन भी बदलता है मन के मंदिर में हर बार
समय की सीमा में जो बँधता है मुहब्बत बेमिसाल....|
जीवन के मायने को वही समझता है हवाओं के रूख मोड़े
है सभी में गुण भरे ताजगी जिसमें भर दे
पहचान करना होता है मन के आँगन में
जिसने किया यह कार्य प्रियतम का प्यार भर दे
जीवन उसी का संवरता है मुहब्बत बेमिसाल.....|
वक्त अभी बीता नहीं है हर उमंग में
लक्छ अभी जीता नहीं है साथ संग - संग में
समय तू कितना तीव्र है कितनी उड़ान भर लो
समय तू कितना शीघ्र है॥ जीवन के हर रंग में
मुहब्बत बेमिसाल.......|
No comments:
Post a Comment