कोई भी उपलब्धि या सफलता मुफ्त में नहीं मिलती In Hindi - How to be successful in life
जीवन कोई फूलों की सेज नहीं है। पल पल बाधाएँ आती है। प्रश्न उठता है कि क्या हमने उन बाधाओं से जूझने की तैयारी की है? क्या अनुकूल अवसर आने पर उसे पकड़ने, catch करने की तैयारी कर रखी है । क्योंकि कोई भी उपलब्धि या सफलता मुफ्त में नहीं मिलती । इसके लिए मेहनत, श्रम, एकाग्रता, लगन और निरन्तर प्रयास करना होता है । तभी प्रकृति भी हमारी योग्यता के अनुरुप हमें उपलब्धियां प्रदान करती है । अतः आप यह देख लें कि आप की तैयारी पूर्ण है या नहीं ? अगर तैयारी पूर्ण है तो सफलता अवश्य मिलेगी । प्रसिद्ध उद्योगपति फोर्ड का कहना था कि 'स्वयं को तैयार रखिए, अन्य बातें तो बाद में आएगी ही ।'
- अर्थात किसी भी उपलब्धि को प्राप्त करने के लिए स्वयं को उस योग्य बनाना होता है ।
- फिर उस उपलब्धि को पाने के लिए आकांछा - कामना करना होता है ।
- उपलब्धि के प्राप्त होते ही भरपूर मेहनत से उसे सिंचना होता है ।
No comments:
Post a Comment