Hindi Poem-Lyrics-वह प्यार नहीं तो क्या था
बचपन में माँ की झिड़कीपिता का चाँटा
प्यार नहीं तो क्या था
इक राह नहीं तो क्या था
स्कूल में शिक्षक की डांट
कॉलेज में दोस्तों का साथ
वह प्यार नहीं तो क्या था
इक राह नहीं तो क्या था
जवानी में पत्नी का साथ
प्यार भरा अहसास
हर कदम पर उसका साथ
वह प्यार नहीं तो क्या था
इक राह नहीं तो क्या था
जीवन के रस्ते में
दुःख सुख के आँगन में
हर रिश्ते का जो साथ मिला
वह प्यार नहीं तो क्या था
वह आस नहीं तो क्या था
हर पल, हर क्षण
जीवन में हर किसी का
जो प्यार मिला,
जिससे जीवन को राह मिला
वह बस प्यार था.......प्यार था......... और प्यार था
No comments:
Post a Comment