Hindi Poem-Lyrics-नहीं होती प्यार में शर्त- Nahi hoti pyar me shart
तोड़ो न रिश्ते पुराने
प्यार यही बरसाएगा
मत खोओ धीरज अपना
यही प्यार पुकारेगा।
हर रिश्ते की बात करो तुम
सभी को प्यार करो तुम
स्वार्थ हटा कर प्यार जगाओ तुम
जीवन पथ पर हाथ बढ़ाओ तुम॥
सारा प्यार निकट आएगा
दुनियां भी सिमट आएगा
नहीं होती प्यार में शर्त
प्यारे ही है जीवन का अर्थ।
तोड़ो न रिश्ते पुराने
प्यार यही बरसाएगा
मत खोओ धीरज अपना
यही प्यार पुकारेगा।।
No comments:
Post a Comment