Hindi Poem-Lyrics- तेरे प्यार की पकड़ कर अंगुली
तेरे प्यार नेहमें राह दिखाया
और हमें तूने
मेरे साथिया, जीना सीखाया ।
टूट-टूट कर
चूर-चूर हो गए थे हम
मन के आँगन से
छूट गए थे हम,
तूने मुझे अपना लिया
जी-भर कर प्यार दिया------
जीने की इक मकसद
और इक राह दिया॥
तेरे प्यार की पकड़ कर अंगुली
मंजिल की ओर बढ़ चला हूँ मैं
कल जो छूटा था, कल जो टुटा था
आज सब जोड़ दिया हूँ मैं
तेरे प्यार ने हमें राह दिखाया
और चल पड़ा हूँ मैं॥
No comments:
Post a Comment