Mar 26, 2016

आज तुम बहुत याद आ रही है

Hindi Poem-Lyrics

आज तुम बहुत याद आ रही है  


आज तुम मेरे ख्यालो में आ रही है 
दिल की धड़कन बढ़ा रही है 
क्यों मुझे इतना सता रही है 
आज तुम बहुत याद आ रही है । 

मिल कर बिछड़ने की बातें हो गई 
पास आकर.  . . . .  दूर चली गई 
वो सारी  बातें आज सता रही है
 आज तुम बहुत याद आ रही है ।।

प्यार में जीने की 
प्यार में मरने की 
कसमें खाई 
वो सारे वादे टूट गई 
खुशियां हमसे रूठ  गई
वो झूठे इरादे तड़पा रही है 
 आज तुम बहुत याद आ रही है । 




No comments:

Post a Comment