
Hindi Poem-Lyrics-प्यार के हर कदम
प्यार के हर कदम
इक याद बनकर रहती है
जीवन के सफर में
हरदम पास वही रहती है
आओ प्यार करें
भूला कर शिकवे सारे
इकरार करें, आओ प्यार करें।
मुहब्बत छूटती नहीं, टूटती नहीं
दिल में धड़कन बन कर रहती है
जीवन के सुनहले पल बनकर
हसांती है, रुलाती है, मुस्काती है
इश्क की दुनियां
दीवानों की होती है
प्रेम में जलने का नसीब
परवानों को होती है
आओ प्यार करें
इकरार करें, आओ प्यार करें।
No comments:
Post a Comment