Mar 7, 2016

प्यार के पल....पल भर | Pyar Ke Pal.....Pal Bhar

Hindi Poems









Hindi Poem-Lyrics- 

प्यार के पल

पल भर
मैंने तुझे देखा है
बेहद करीब से देखा है
मेरे दिल में
बस गए हो तुम
दिल में झांक कर देखा है
प्यार में आवाज देकर
गुनगुनाते हुए तुझे
देखा है
बेहद करीब से देखा है ॥

आ अब मिल जाएं
प्यार में खो जाएं
प्यार के पल
पल भर
किसने देखा है
बंधन में बंधने से पहले
तुमने क्या मुझे
देखा है
कह दो मुझे
बेहद करीब से देखा है ॥

No comments:

Post a Comment