
Hindi Poem-
Lyrics-जागे प्रेम
की उमंग
बाजे ढोल
और मृदंग
जागे
प्रेम की उमंग ......
सजन प्रेम की उमंग ।
है आज गीतों
की सरगम
दूर हुए है गम
बाजे ढोल
और मृदंग।
संगीत की धुन पे
नाचे है मन......
सजन प्रेम की उमंग
बाजे ढोल
और मृदंग ॥
हृद्य में मिलन की राग
ढोलक की थाप
सजन मेरे साथ
बाजे ढोल
और मृदंग
जागे
प्रेम की उमंग ......
सजन प्रेम की उमंग ।।
No comments:
Post a Comment