Hindi Poem- Lyrics - लताओं की तरह लिपटते रहो..........।
गीत गाते रहो........, मुस्कुराते रहो.......।
लताओं की तरह लिपटते रहो..........।
मिट जायेगी दूरियाँ .......
मुस्कुराते रहो.......गीत गाते रहो........।।
फ़ूलों की तरह ......लुभाते रहो .....।
भौरों की तरह........... गुनगुनाते रहो।
तितलियों की तरह रंग सजाते रहो......
सारा जग अपना है
प्यार देते रहो....प्यार लेते रहो
गीत गाते रहो
मुस्कुराते रहो ॥
No comments:
Post a Comment