Mar 2, 2016

प्रेम डगर पर बढ़ता चल













Hindi Lyrics-Geet

प्रेम डगर पर बढ़ता चल

मेरे सनम तेरे साथ हैं हम


मेरे सनम
तेरे साथ हैं हम
प्रेम-पथ पर चलता चल
साथ मैं हूँ बढ़ता चल।

चलना है जीवन का सार
प्यार करेँगे नर और नार
हिमत बढ़ा कर चलता चल
प्रेम डगर पर बढ़ता चल॥

मेरे सनम
तेरे साथ हैं हम
इक दिन ऐसा आएगा
मिलन हमारा होगा
दिल को यही समझाता चल
मेरे सनम
तेरे साथ हैं हम
प्रेम-पथ पर चलता चल
साथ मैं हूँ बढ़ता चल॥      

No comments:

Post a Comment