
करो
बस प्यार फूलों
से
प्यार दिवस बन
ही जायेंगे,
बढ़ा लो
प्यार में कदमें
हसरत के
फूल खिल ही
जायेंगे,
बन जाओ
भौंरा तुम
गुलाब मिल ही
जायेंगे--
करो बस प्यार
फूलों से
प्यार दिवस बन
ही जायेंगे।
मिटा
दो हर निराशा
को
ये फूल
प्यार सीखा ही
जाएंगे,
अगर है
प्यार की कशती
नफ़रत मिट
ही जायेंगे--
करो बस प्यार
फूलों से
प्यार दिवस बन
ही जायेंगे।।
कर
लो प्यार दुनिया
को
सब अपना
बन ही जायेंगे,
सहारा प्यार
का बनोगे तो
अपना मिल
ही जायेंगे----
करो बस प्यार
फूलों से
प्यार दिवस बन
ही जायेंगे।।।