
चाहता
हूँ प्यार तेरा
हर पल तुझे
पाने को
करता हूँ इंतजार
तेरा
साथ बिताने को..........
चाहता हूँ प्यार
तुम्हारा।
चाहता हूँ शृंगार
तेरा
तुझे निहारने को
होगा साथ तेरा-मेरा
हमसफ़र बन जाने
को...........
चाहता हूँ
प्यार तेरा
हर
पल तुझे पाने
को।।
चाहता हूँ इकरार
तेरा
मुहब्बत में बंध
जाने को
बन जाओ मन-मीत मेरा
मेरी धड़कन बन
जाने को............
चाहता
हूँ प्यार तेरा
हर
पल तुझे पाने
को।।।