जिस महफ़िल में जाते हो तुम
सब के.......मन......को........भाते।
सुंदरता का वर्णन
नहीं
दिल के
अच्छे भी हो
तुम,
कैसे कहूँ
तुमसे मैं
मेरे मन
में भी बस
गए हो तुम,
जिस महफ़िल
में जाते हो
तुम
सब के.......मन......को........भाते।।
पास तेरे
आने की कोशिश
दूर चले
जाते हो तुम
इस दिल
दीवाने की दुनिया
बन गये
हो बस तुम
ही तुम,
जिस महफ़िल
में जाते हो
तुम
सब के.......मन......को........भाते।।।