कजरारी
नयनों
वाली ,
तुमने छुपकर
मुझे निहारा
है......।
जानता हूँ मैं
तुम्हारे प्यार का
ये इशारा है......।।
मैंने भी अपना
दिल तुम पे
हारा है
प्यार का अब
तुम ही
एक सहारा है ।
प्यार में मेरा
गुमशुम रहना
तेरे मन को
छू जाता है,
पास आकर
बंद होठों
से मुस्काना
मुझे खुश कर
जाता है,
कजरारी नयनों वाली ,
तुम्हारे
प्यार का ये
इशारा है...................।।