जाती है बड़ी दूर
एक सड़क सुनसान सी
जाती है........बड़ी दूर
फूल भी हैं......पत्ते भी हैं
पर सब हैं ........मसगुल
एक सड़क सुनसान सी
जाती है........बड़ी दूर.....
कारवां गुजरता है
फिर भी सड़क हैं मजबूर
उसकी जिंदगी की बेबसी
कौन करेगा दूर
ढूढता है अपनी मीत को
जाकर बड़ी दूर
एक सड़क सुनसान सी
जाती है........बड़ी दूर.......।
No comments:
Post a Comment