तुम्हारी याद आती है,
उजाले की तरह।
साथ रहती है,
परछाई की तरह।।
आओ निकल आओ
मेरे प्यार के किनारे।
आओ खो जाओ
एक दूसरे के सहारे।।
मिलन की घड़ियों में
झिलमिलायेगे सितारे।
होगे तुम हमारे
हम तुम्हारे,,,,,,,,,।।
आओ निकल आओ
मेरी यादो के सहारे।
प्यार करेंगे हम दोनों
गवाह बनेगे सितारे,,,,,,,,,,,,,।।