तुम हो मेरा प्यार , न रुलाया करो
पल दो पल, हर पल
प्यार निभाया करो।
तुम हो मेरा प्यार,
न रुलाया करो।।
जाने कितनी है
दिल में यादे बसी
बात ये न कभी
भूल जाया करो।
कभी प्यार से,
कभी इकरार से,
हर पल , पल-पल
हंसाया करो।।
पल दो पल , हर पल
प्यार निभाया करो।
तुम हो मेरा प्यार ,
न रुलाया करो।।