कविता से
मस्तिष्क की शक्ति का विकास
कविता लिखना, पढ़ना व सुनना मानव मस्तिष्क तथा हृदय के लिएअत्यधिक लाभदायक है।
वैज्ञानिक शोधों से पता चलता है की कविता (Poem) मानव मस्तिष्क की सक्रियता को (सोचने समझने की क्रिया के कारण ) बढ़ाता है जिससे
मस्तिष्क की शक्ति का विकास होता है।
चित्त - चोर चितवन सजन
कौन सा गीत मैं तुझे सुनाऊँ,कैसे आज मैं तुझे मनाऊँ।
सुन रहे हो मेरे सजना,
प्रेम-लगन कैसे लगाऊँ,
मन से मन के मिलन का,
गीत मैं कैसे गाऊँ।
कौन सा गीत मैं तुझे सुनाऊँ,
कैसे आज मैं तुझे मनाऊँ।।
प्रेम - प्रीत मन में है साजन,
देख - देख तुझसे शरमाऊँ,
चित्त - चोर चितवन सजन,
तुझे सपनों की दुनियां में ले जाऊँ,
कौन सा गीत मैं तुझे सुनाऊँ,
कैसे आज मैं तुझे मनाऊँ।।
No comments:
Post a Comment