प्यार में उदासी है,
उदासी में ख़ामोशी है,
ख़ामोशी में रुसवाई है,
रुसवाई में तन्हाई है,
तन्हाई में भी प्यार है।
प्यार में ख़ुशी है
ख़ुशी में हँसी है
हँसी में उमंग है
उमंग में तरंग है
तरंग में भी प्यार है,
प्यार ही प्यार है॥
प्यार में उदासी है,
प्यार में ही खुशी है,
प्यार में दर्द है,
प्यार ही हमदर्द है।
बदल लो आज किस्मत अपनी
प्यार में खोकर,
नफ़रत को दूर कर लो
प्यार के बीज बो कर॥
No comments:
Post a Comment