Feb 22, 2016

ओ साथी..........ओ हमदम

प्यार में हम तुम 
इकरार करेंगे 
चाँद सूरज
साथ चलेंगे
गगन के तारे 
गवाह बनेंगे 
हम प्यार करेंगे 
        हम प्यार करेंगे---------।
फूलों से 
मुलाकात करेंगें 
भौरों से 
बात करेंगे
ओ साथी..........ओ हमदम
 हम प्यार करेंगे 
        हम प्यार करेंगे---------।
  

No comments:

Post a Comment