प्यार का पंछी
बन कर उडूं
बन कर उडूं
तुमसे, सबसे
प्रेम करूँ
प्रेम करूँ।
मत बांधो प्यार को बंधन में
जीवन फिर कहाँ मिलेगा
आओ मिल जाओ एक आँगन में
प्रेम का फूल खिलेगा।।
प्यार का पंछी
बन कर उडूं
बन कर उडूं
तुमसे, सबसे
प्रेम करूँ
प्रेम करूँ।
अब प्रेम होगा साकार
लेगा एक आकार
आओ मिलकर प्यार करें
मन-मीत मिलेगा
प्यार का पंछी
बन कर उड़ो
प्रीत मिलेगा------- प्रीत मिलेगा।।
बन कर उडूं
बन कर उडूं
तुमसे, सबसे
प्रेम करूँ
प्रेम करूँ।
मत बांधो प्यार को बंधन में
जीवन फिर कहाँ मिलेगा
आओ मिल जाओ एक आँगन में
प्रेम का फूल खिलेगा।।
प्यार का पंछी
बन कर उडूं
बन कर उडूं
तुमसे, सबसे
प्रेम करूँ
प्रेम करूँ।
अब प्रेम होगा साकार
लेगा एक आकार
आओ मिलकर प्यार करें
मन-मीत मिलेगा
प्यार का पंछी
बन कर उड़ो
प्रीत मिलेगा------- प्रीत मिलेगा।।
No comments:
Post a Comment